सहारनपुरः जनसेवा केंद्र पर पैनकार्ड बनवाने गई लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराए जाने की घटना सामने आयी है। इतना ही नहीं पहले वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर धर्म बदलवाया और जब लड़की ने धर्म बदल लिया तो उसकी वीडियो को वायरल कर दिया। लड़की की शिकायत पर अब पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह पूरा मामला सहारनपुर की कोतवाली देहात क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार पैनकार्ड बनवाने के लिए वह गांव में ही स्थित जनसेवा केंद्र पर गई थी। इस दौरान वहां उसकी मुलाकात अहमद नाम के युवक से हुई। अहमद कई दिनों तक उसे चक्कर कटाता रहा और पैनकार्ड के ही सिलसिले में सहारनपुर ले गया। वहां एक होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ संबंध बनाएं। लड़की ने बताया कि इस तरह से आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसकी शादी हो गई। अब शादी होने पर उसने 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता के अनुसार वह ससुराल से 50 हजार रुपये लेकर पहुंची तो उसे बंधक बना लिया गया और मुजफ्फरनगर के एक धर्मिक स्थल में ले जाकर उसके जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया।
यह भी पढ़ेंःनाबालिग बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न, विरोध करने पर बालक की…
पीड़िता की मानें तो इसके बाद उसे काफी दिन तक उसे घर में ही बंधक बनाकर रखा गया। इसी दौरान तलाश कर रहे परिजन पहुंच गए और उन्होंने उसे बरामद कर लिया। आरोपियों ने इसके बाद युवती की अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता ने आप बीती पुलिस को बताई तो पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली देहात पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।