शर्मनाक ! चोरी का विरोध करने पर 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म

73

नई दिल्लीः पश्चिमी जिले के तिलक नगर में 87 साल की बुजुर्ग महिला का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि घर में घुसकर एक युवक ने चोरी की और जब बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस को सारी बाते बताने के बावजूद उन्होंने चोरी में मामला दर्ज किया।

पीड़ित के परिचित जब सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की तब पुलिस हरकत में आई और पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद दुष्कर्म की धारा जोड़कर आरोपित की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपनी बेटी के साथ तिलक नगर में रहती हैं। बुजुर्ग महिला की तबियत खराब रहती है और वह बिस्तर पर ही रहती है। रविवार दोपहर में उसकी बेटी घर से कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी। वहां से वापस होने के बाद वह जैसे ही कमरे में गई वह सन्न रह गई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और उसकी मां के मुंह से खून निकल रहा था।

जांच करने पर पता चला कि कमरे में रखा मोबाइल फोन गायब है। उसकी मां ने बताया कि एक अनजान युवक आया था। जो घर में चोरी करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपित मोबाइल लेकर फरार हो गया।

पीड़िता की बेटी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोप है कि पीड़िता ने पुलिस को सारी बात बताई लेकिन पुलिस ने सिर्फ मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार पुलिस के रवैये से आहत हुई और अपने परिचितों को इसके बारे में बताया।

परिचितों ने सोशल मीडिया पर घटना का जिक्र करते हुए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। उसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और महिला का मेडिकल करवाने के बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपित की पहचान करने में जुटी है।

बुजुर्ग महिला का मेडिकल नहीं करवाने से पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल

पीड़िता की शिकायत करने के बावजूद मेडिकल नहीं करवाने पर लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की बात पर पुलिस को इस तरह का रवैया नहीं अपनाना चाहिए। लोगों का कहना है कि दुष्कर्म के आरोप पर पुलिस को सबसे पहले पीड़िता का मेडिकल करवाना चाहिए था।

यह भी पढ़ेंः-रॉयल नेवी ऑफ ओमान के कमांडर पहुंचे भारत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सोमवार को पुलिस महिला को मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले जाना चाहती थी। लेकिन महिला की उम्र और स्वास्थ्य को देखते लोगों ने घर पर ही उनका मेडिकल करवाने के लिए कहा। काफी दवाब पर पुलिस घर पर मेडिकल करवाने को राजी हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)