Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डCEO के बाद Twitter में बड़े स्तर पर होगी कर्मचारियों की छंटनी

CEO के बाद Twitter में बड़े स्तर पर होगी कर्मचारियों की छंटनी

मस्क

सैन फ्रांसिस्कोः एलन मस्क के ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ बनने के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कम्पनी अब छंटनी के लिए तैयार है। मस्क ने पहले ट्वीट किया था कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि ट्विटर का सीईओ कौन है। वहीं अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने खुलासा किया कि मस्क अब ट्विटर पर एकमात्र रिपोटिर्ंग पर्सन है।

ये भी पढ़ें..शिक्षक भर्ती घोटाला: सुकांत मजूमदार का पार्थ पर तंज, बोले- चोरी जिसके लिए की है उसी के साथ तो रहेंगे

रिपोटिर्ंग पर्सन विलय के बाद की कम्पनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी है। मस्क, जिन्होंने ट्विटर (Twitter) बोर्ड को भंग कर दिया है, ने पहले ट्वीट किया था कि मेरा ट्विटर अकाउंट के बायो में टाइटल चीफ ट्विट है। पता नहीं सीईओ कौन है। इस बीच द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि ट्विटर की छंटनी लगभग एक चौथाई कर्मचारियों को प्रभावित करेगी। इसमें सेल्स, प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग, लीगल, और सेफ्टी टीम शामिल हो सकती है। सीएनबीसी के अनुसार मस्क ने टेस्ला के 50 से अधिक कर्मचारियों को संक्रमण में मदद के लिए ट्विटर पर लाया है। एसईसी फाइलिंग के अनुसार, मस्क ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन गए है।

27 अक्टूबर 2022 को, और विलय की समाप्ति के बाद मस्क ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन गए। कम्पनी की फाइलिंग ने कहा कि ट्विटर के बोर्ड के सभी पिछले सदस्य, जिनमें हाल ही में अपदस्थ सीईओ अग्रवाल और चेयरमैन टेलर शामिल हैं, अब विलय समझौते की शर्तों के अनुसार निदेशक नहीं हैं। मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर बॉस के रूप में पदभार संभाला और उन्होंने पहला काम भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल, कम्पनी के नीति प्रमुख विजया गड्डे और अन्य को कम्पनी से बर्खास्त कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें