Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डऐलनाबाद उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

ऐलनाबाद उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

सिरसा: लंबे समय से लगाए जा रहे कयास आखिरकार सही साबित हुए जनवरी 2021 में रिक्त हुए ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव को लेकर हेलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्रीबाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा के चुनाव मैदान में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही थी। लगभग 8 माह बाद यह कयास सच साबित हुआ।दो दिन पहले ही गोविंद कांडा ने भाजपा ज्वाइन की थी और गुरुवार की सुबह ही पार्टी की ओर से उनके नाम की विधिवत घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें..पवित्र नदियों-तीर्थस्थलों के नाम से जाने जाएंगे अतिथिगृह, यूपी सरकार ने नाम बदलने को दी स्वीकृति

गोविंद कांडा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर के चुनावी रण में ताल ठोक दी है। ऐलनाबाद उप-चुनाव के दौरान मैदान में उतर कर राजनीति समीकरणों को भी बदल डाला है। राजनीति के जानकारों ने यह अनुमान भी लगाया था कि गोविंद कांडा भाजपा की टिकट पर ऐलनाबाद से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं वे लोग ऐलनाबाद सीट पर इनेलो की एक तरफा जीत के कयास लगा रहे थे लेकिन गोविंद कांडा की उम्मीदवारी ने उनको अटकलों पर पानी फेर दिया। जिस प्रकार गोविंदा की उम्मीदवारी पर रोक जाहिर किया जो उत्साह प्रकट किया उसके मायने समय आने पर ही निकाले जा सकेंगे लेकिन यह तय है कि अब चुनाव आसान नहीं होगा। गोविंद कांडा को भाजपा के साथ-साथ जजपा का समर्थन भी है। हलोपा पार्टी की टीम उनके साथ खड़ी है। वैसे भी चुनावी रंग बदलने के लिए माहिर माने जाने कांडा बंधुओं की उपस्थिति इस चुनाव में रोमांच पैदा कर देगी।

गोविंद कांडा का नामांकन दाखिल कराने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, खेल मंत्री संदीप सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा चुनाव प्रभारी सुभाष बराला, भाजपा जिला प्रधान आदित्य चौटाला, जेजेपी जिला प्रधान सर्वजीत सिंह मसीता, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा उपस्थित थे गोविंद कांडा की धर्मपत्नी सरिता कांडा कवरेज कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस व अन्य पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने बाकी हैं। कल 8 अक्टूबर नामांकन का अंतिम दिन है। इसके बाद चुनावी तस्वीर कुछ साफ होगी कि चुनाव मैदान में किन-किन के बीच टक्कर होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें