Sunday, April 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानआजादी का अमृत महोत्सव नवीन भारत का उदय है : तरुण विजय

आजादी का अमृत महोत्सव नवीन भारत का उदय है : तरुण विजय

कोलकाताः आजादी का अमृत महोत्सव नवीन भारत का उदय है। भारत शीघ्र ही नवीन स्वर्णिम भाग्योदय देखेगा। राष्ट्रभक्ति के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता और कर्मयोगी जैथलिया जी का स्मरण अपनी अस्मिता का स्मरण है। उपरोक्त बातें जाने-माने चिन्तक व पांचजन्य के पूर्व संपादक तरुण विजय ने रविवार को स्थानीय रथीन्द्र मंच में श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के तरफ से आयोजित कर्मयोगी जुगल किशोर जैथलिया स्मृति व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना डटकर सैनिक की भांति करना होगा। पूर्वजों की स्मृति को अक्षुण्ण रखना हमारा धर्म है। स्मृतिहीन समाज का न तो वर्तमान होता है और न ही भविष्य। हमें पराजय का नहीं, अपितु अपने गौरव और विजय का इतिहास चाहिये।

ये भी पढ़ें..IND vs SA 2 ODI: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 279 रनों का लक्ष्य, सिराज ने चटकाए तीन विकेट

“आजादी का अमृत महोत्सव एवं नये भारत की चुनौतियां” विषय पर आयोजित व्याख्यान समारोह की अध्यक्षता कर रहे वनबन्धु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश सरावगी ने अपने उद्बोधन में जुगल जी के कर्ममय जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। समारोह के मुख्य अतिथि तथा रवीन्द्र भारती सोसाइटी के महासचिव सिद्धार्थ मुख़र्जी ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की ‘लाइब्रेरी’ कविता का उल्लेख करते हुए आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। समारोह का प्रारंभ रवीन्द्र भारती सोसाइटी की सदस्याओं के उद्बोधन गीत से हुआ। इस दौरान कुमारसभा के अर्थमंत्री अरुण मल्लावत व साहित्यमंत्री योगेशराज उपाध्याय मंच पर उपस्थित रहे।

स्वागत भाषण पुस्तकालय के मंत्री बंशीधर शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष भागीरथ चांडक ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर बजाज ने किया। समारोह में शंकरलाल अग्रवाल, रामगोपाल सूंघा, महावीर प्रसाद रावत, भंवरलाल मूंधड़ा, भागीरथ कांकाणी, अनिल ओझा नीरद, शार्दूलसिंह जैन, उमेश राय, विजय ओझा, इश्वरी प्रसाद टांटिया, दुर्गा व्यास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं कुमारसभा के अध्यक्ष स्वर्गीय जुगल किशोर जैथलिया की स्मृति में कुमारसभा की तरफ से आयोजित व्याख्यानमाला का यह सातवां आयोजन था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें