ईंट भट्ठे में सो रहे मजदूर के परिवार पर जंगली हाथियों का हमला, मासूम समेत दंपती की मौत

21

elephants-attack-in-latehar-jharkhand

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के मल्हन गांव में हाथियों के एक झुंड ने गुरुवार देर रात एक ईंट भट्ठे में हमला कर दिया। हाथियों के हमले के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर के परिवार को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। मृतक परिवार गढ़वा जिले के भंडरिया के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार, मल्हन गांव में एक ईंट भट्ठे में काम करने वाला मजदूर फनु भुइयां अपनी पत्नी बबीता देवी व तीन साल की बच्ची के साथ झोपड़ी में सो रहा था। इसी दौरान देर रात को हाथियों के झुंड ने ईंट भट्ठे पर अचानक हमला कर दिया और सो रहे फनु भुइयां के साथ ही उसकी पत्नी व बेटी को कुचलकर मार डाला।

मृतकों के परिजनों को मुआवजा –

बताया जा रहा है कि झुंड में 12 हाथी शामिल थे। हाथियों की आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने पूरे मामले की जानकारी ली और घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा स्पीकर को घेरा, बोले- सीएम के इशारे पर नेता प्रतिपक्ष का मामला लटकाया

कोडरमा में भी हाथियों का उपद्रव –

कोडरमा जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। यहां मरकच्चो में शुक्रवार सुबह हाथी ने एक व्यक्ति को पटककर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अम्बाडीह गांव के धोबाडवा नदी के पास लखन दास 55 एक शादी समारोह से ढोल बजाकर शुक्रवार सुबह अपने घर लौट रहा था, तभी नदी के पास हाथी ने उसे पटककर मार डाला। मृतक बिरनी थाना क्षेत्र के पडरिया पंचायत के वृंदा गांव का रहने वाला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)