फतेहाबाद: बिजली कर्मचारियों द्वारा आज 33 केवी सिटी फतेहाबाद के प्रांगण में ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सिटी सब यूनिट के आह्वान पर गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सिटी प्रधान सुरेश ने की व संचालन वित्त सचिव सुशील सोखल द्वारा किया गया। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सिटी प्रधान सुरेश ने कहा कि सिटी के एसडीओ को यूनियन ने 24 जनवरी को कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया था। इस पर एसडीओ ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है जिसको लेकर यूनियन ने 11 अप्रैल को फिर अधिकारी को एक स्मरण पत्र भी दिया लेकिन एसडीओ ने यूनियन की जायज मांगों को दरकिनार करते हुए एक तानाशाह अधिकारी का रवैया अपनाया हुआ है। अधिकारी के इस रवैये से बिजली कर्मचारियों में काफी रोष है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को टीएंडपी पिछले 3 सालों से नहीं मिली है। सिटी में कर्मचारियों की भारी कमी है। शिकायत केन्द्र पर केवल एक या दो कर्मचारियों की ही ड्यूटी है। कर्मचारियों की कमी और काम की अधिकता के कारण इन कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 33केवी के प्रांगण में शौचालयों की व्यवस्था न होने से कर्मचारियों और यहां आने वाले उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ेंः-सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन समस्याओं को लेकर यूनियन द्वारा एसडीओ को बार-बार ज्ञापन सौंपे गए लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। अधिकारी को कर्मचारी व आम जनता की कोई परवह नहीं है। अधिकारी को केवल अपनी झूठी शान व अपने चहेते कर्मचारियों की फिक्र है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इतनी भारी कमी के बावजूद एसडीओ ने लोड व लाइनों के हिसाब से कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित नहीं की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)