प्रदेश उत्तर प्रदेश

UP News: विद्युत उपभोक्ता परिषद ने की मांग, कहा-जल्द लाई जाए एकमुश्त समाधान योजना

electicity-in-up UP News: लखनऊः विद्युत उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बिजली बिल नहीं बढ़ाने की घोषणा पर आभार जताया है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जा मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर उनकी पहल की सराहना की। साथ ही उम्मीद है कि ऊर्जा मंत्री इसी तरह उपभोक्ताओं के हित में फैसले लेते रहेंगे। उपभोक्ता परिषद ने एकमुश्त समाधान योजना शुरू करने की भी मांग की। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक माह पहले इसे शुरू करने की बात कही थी, लेकिन यह योजना अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इसे जल्द शुरू करने से उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी। इस संबंध में उपभोक्ता परिषद ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल से भी मुलाकात की और एकमुश्त समाधान योजना जल्द शुरू करने की मांग की। ये भी पढ़ें..रेप कैपिटल बन गया है राजस्थान, भाजपा की महिला सांसदों ने... उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन हमेशा से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं, किसानों और छोटे दुकानदारों के लिए शत प्रतिशत ब्याज माफी योजना लाता रहा है। इस बार योजना नहीं लायी। आज भी राज्य के छोटे गरीब बिजली उपभोक्ता एवं किसान समाधान योजना का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन को अविलंब योजना लागू करनी चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)