40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया बिजली कंपनी का जेई, गिरफ्तार

83

उमरियाः जिले के इंदवार में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह बिजली कंपनी के एक जेई को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जेई ने रिश्वत की यह राशि मुंगवानी के मदाइन टोला का ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मांगी थी।

लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर कमलेश प्रसाद त्रिपाठी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता विनीत कुशवाहा पुत्र रामदीन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी मदाइन टोला (मुंगवानी) पोस्ट टिकुरी थाना इंदवार ने जूनियर इंजीनियर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। विनीत कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि कमलेश कुमार त्रिपाठी पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी उम्र 55 वर्ष कनिष्ठ यंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भरेवा ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 40000 रुपये की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-स्कूल-कॉलेज खुलने से छात्रों में दिखा उत्साह, सीएम ने की थी ये घोषणा

प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि के बाद तय योजना के अनुसार गुरुवार को फरियादी विनीत कुशवाहा 40 हजार रुपये लेकर इंदवार जिला उमरिया स्थित आरोपित के किराए के मकान पर गया और वहां उसे पैसे दे दिए। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंच कर दिए गए पैसे बरामद कर लिए और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली 12 सदस्यीय टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)