Saturday, October 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur News : मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों पर...

Raipur News : मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों पर गिरा बिजली का तार, सात से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल

Raipur News: बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक में आज शनिवार मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बिजली का तार लोगों के ऊपर गिर गया। इस हादसे में सात से ज्यादा लोग झुलस गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है ।

चौकी प्रभारी ने दी मामले की जानकारी 

संजारी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लता तिवारी ने बताया कि, कंवर गांव में धूमधाम से दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम था। वहीं कुछ लोगों में देगी सवार था और जो पारंपरिक डांग होते हैं वो बिजली के तार से टकरा गए । जिसके बाद से तार टूटकर गिर गया। जहां डांग पकड़ने वाला परमेश्वर पटेल बुरी तरह घायल हो गया । साथ ही उसके आस-पास खड़े लोग भी करंट के चपेट में आ गए। बिजली के तार की चपेट में सबसे पहले डांग पकड़ा शख्स परमेश्वर पटेल आया, इसके बाद दूसरे लोग भी बिजली तार के संपर्क में आए । बिजली की चपेट में आए लोगों को आनन फानन में 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया । सभी का इलाज फिलहाल जारी है । घायलों में तीन महिलाएं और 14 साल का बच्चा भी शामिल है ।घटना में एक की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें: Bangladesh: दुर्गापूजा समारोह के मंच पर जबरन चढ़े कट्टरपंथी, किया ये घिनौना काम

सात लोगों का कराया जा रहा इलाज 

स्थानीय निवासी और जनपद सदस्य डिकेश्वरी बंधु ने बताया कि, गांव में विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था । इसी दौरान लोगों की भीड़ पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा ।मौके पर चीख पुकार मच गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है ।मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि एक मरीज की हालत गंभीर है। बाकी लोगों की हालत स्थिर है। कुल सात लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें