Haryana News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के पांच शहरों में इलेक्ट्रिक बसें (E-buses) चलेंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। इससे पहले प्रदेश के पांच शहरों में ईवी का संचालन किया जा रहा है। परिवहन मंत्री अनिल विज पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं कि भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर फोकस किया जाएगा।
Haryana News: 26 जनवरी से इन पांच शहरों में चलेंगी ई-बसें
हरियाणा के जिन पांच शहरों में 26 जनवरी से इलेक्ट्रिक बसें (Electric buses) चलने जा रही हैं, उनमें हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, अंबाला शामिल हैं। परिवहन विभाग के माध्यम से पांचों शहरों में ई-बसें पहुंच गई हैं और इनके रूट भी तय कर दिए गए हैं। हरियाणा के करनाल, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम और यमुनानगर में पहले से ही ई-बसें चल रही हैं। 26 जनवरी के बाद हरियाणा के 10 शहर ऐसे हो जाएंगे, जिनमें इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। यह पूरी तरह से ईंधन मुक्त होंगी।
ये भी पढ़ेंः- हेल्थ को लेकर Monali Thakur ने दिया अपडेट , मीडियाकर्मियों से की अपील
Electric buses: 10 रुपये होगा न्यूनतम किराया
इन बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा। ये बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर चलती हैं। ये बसें सुबह 10:00 बजे तक चलेंगी। इन बसों में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। लो फ्लोर होने की वजह से बुजुर्ग और बच्चे भी आसानी से इन बसों में चढ़ सकेंगे। इन बसों को चलाने के लिए जेबीएम कंपनी अपने ड्राइवर मुहैया कराएगी, जबकि कंडक्टर रोडवेज विभाग से होंगे। हालांकि कंपनी अभी अपने कंडक्टर रखने की बात कर रही है, लेकिन रोडवेज चाहता है कि कंडक्टर उसके ही हों।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)