Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशप्रदेश में जल्द करवाए जाएंगे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव : देवेंद्र...

प्रदेश में जल्द करवाए जाएंगे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव : देवेंद्र सिंह बबली

फतेहाबाद: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे। यदि 10 मई को नगर निकाय मामले में भी कोर्ट का फैसला आ जाता है तो दोनों चुनाव एक साथ ही करवाए जाएंगे। दोनों चुनाव में 10-15 दिन का ही अंतर रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव देरी से करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। पंचायत स्वयं एक इकाई है और गांवों के विकास के लिए पंचायत का होना जरूरी है। वे गुरुवार को राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

शिक्षा विभाग ने हरियाणा के 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए टेबलेट व डाटा कार्ड वितरित किए है। फतेहाबाद जिला में 19684 टेबलेट वितरित किए गए है, जिनमें 18612 विद्यार्थियों और 1072 शिक्षकों को ये टेबलेट दिए गए है। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने गांव जाखल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी ई-अधिगम योजना के तहत विद्यार्थियों व शिक्षकों को टेबलेट वितरित किए। जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शिक्षा हमारा अभिन्न अंग है। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक परिवर्तन आए है। शिक्षा का स्वरूप भी 21वीं सदी में बदला है। ऑनलाइन और डिजीटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण की जा रही है। हरियाणा ने भी तकनीक के युग में एक कदम आगे बढ़ाया है और विद्यार्थियों और शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए ई-अधिगम योजना लागू की है।

यह भी पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ः महासमुंद जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में विषाक्त भोजन खाने से…

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म देने के लिए हर गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने का भी निर्णय लिया है, जिसके तहत काम चल रहा है। 6225 ग्राम पंचायतों में से लगभग 3500 भवनों का चयन किया जा चुका है, जहां ई-लाइब्रेरी की संभावनाए तलाशी जाएगी। प्रथम चरण के तहत लगभग एक हजार ई-लाइब्रेरी बनाने का काम शुरू किया जा चुका है, जिसकी विधिवत शुरूआत टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव से हो चुकी है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक भागीरथ, डीईओ दयानंद सिहाग, बीईओ सुरेश शर्मा, विनोद बबली, तहसीलदार रणविजय सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें