Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के...

UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चिह्न आवंटित

UP-nikay-chunav

जौनपुर : नगरीय निर्वाचन 2023 में अध्यक्ष पद हेतु प्रतीक आवंटन कर दिया गया। जौनपुर नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए भाकपा (माले) पार्टी के प्रत्याशी आशा सिंह को सितारो सहित झण्डा, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा को साइकिल, आम आदमी की चित्रलेखा सिंह को झाडू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दरख्शा खातून को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की मनोरमा को कमल, बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी माया टण्डन को हाथी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मंजू देवी को छड़ी, निर्दलीय प्रत्याशी जान्हवी को पानी का बोतल, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा को तलवार का चिन्ह आवंटित किया गया।

नगर पालिका परिषद शाहगंज – अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी की गीता जायसवाल को कमल, आम आदमी की नसीम आरा को झाडू, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन की परमशीला को पतंग, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की फरजाना को हाथ, समाजवादी पार्टी की रचना सिंह को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी की सुमन गुप्ता को हाथी, निर्दलीय प्रत्याशी पूनम जायसवाल को फूल और घास, निर्दलीय प्रीती को टेबल लैम्प, निर्दलीय प्रत्याशी सिंधु उर्फ सिद्धु को शटल का चिन्ह आवंटित किया गया है।

नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर – अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी के उमाशंकर को साइकिल, भारतीय जनता पार्टी के कपिलमुनि को कमल, बहुजन समाज पार्टी के मो0 जफर को हाथी, आम आदमी पार्टी के मिठाई लाल को झाड़ू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजकुमार प्रत्याशी को हसिया का चिन्ह आवंटित किया गया।

नगर पंचायत कजगांव – समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी को साइकिल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को कमल, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्याम जी को झाड़ू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विंध्यवासिनी सिंह को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार को हाथी, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के अरविंद कुमार पटेल को केतली, सुभासपा पार्टी के सम्स तबरेज भुन्नान को छड़ी, निर्दल प्रत्याशी काशीनाथ को छत का पंखा, निर्दल प्रत्याशी मोहम्मद तारिक को पानी की बोतल, निर्दल प्रत्याशी नितीश को अनार, निर्दल फिरोज को सितारा, निर्दल मुकेश को गदा, निर्दल महेंद्र को जीप, निर्दल रिचा को हल, निर्दल राजेश कुमार पांडेय को पानी का नल, निर्दल रेनू को स्कूटर, निर्दल विक्रमा प्रसाद को वायुयान, निर्दल शांति को टेबिल फैन, निर्दल संतोष कुमार मौर्य को पहिया का चिन्ह आवंटित किया गया।

नगर पंचायत जफराबाद – अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उम्मे रहीला को साइकिल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जुलेखा हाशमी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के पूनम को कमल, बहुजन समाज पार्टी के प्रमोद कुमार बरनवाल को हाथी, आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार सेठ को झाड़ू का चिन्ह आवंटित किया गया है।

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर – अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी माधुरी देवी को झाड़ू, बहुजन समाजवादी पार्टी की रानी को हाथी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रूकमीना को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की सीतामनी को कमल, एआईएमआईएम के सुनीता को पतंग, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुशीला देवी को साइकिल, निर्दलीय उषा को हल, निर्दलीय कुसुम को फसल काटता किसान, निर्दलीय टुनटुन कन्नौजिया को वृक्ष, निर्दलीय बचिया को अलाव और आदमी, निर्दलीय प्रत्याशी सरिता को गदा, निर्दलीय सुनीता देवी को पहिया का चिन्ह आवंटित किया गया है।

नगर पंचायत मछलीशहर – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इबेहादुक मुस्लिमीन पार्टी के प्रत्याशी गुलाम रसूल उर्फ गुलाब रसूल को पतंग, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउद्दीन को साइकिल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतेश जायसवाल को कमल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी महमूद आलम को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार को हाथी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सरजू प्रसाद को हथोड़ा हसिया और सितारा, निर्दलीय जलील अहमद को रिक्शा का चिन्ह आवंटित किया गया है।

नगर पंचायत बदलापुर – अध्यक्ष पद हेतू आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नीलम को झाड़ू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मनीषा को हाथ, बहुजन समाज पार्टी की मुक्ता को हाथी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विमला को साइकिल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीमा को कमल, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल की अर्चना को खाने से भरी थाली, आजाद समाज पार्टी की मालती को केतली, निर्दलीय प्रत्याशी अमरदेई को स्कूटर, निर्दलीय अमीना को जीप, निर्दलीय कुसुम को पानी की बोतल, निर्दलीय गीता को वृक्ष, निर्दलीय मालती देवी को सैनिक, निर्दलीय मीना को शहनाई, निर्दलीय सुनीता देवी को छत का पंखा, निर्दलीय रुकमणी को पहिया, निर्दलीय शकुंतला को लड़का लड़की, निर्दलीय शारदा देवी को वायुयान, निर्दलीय सरिता को शख, निर्दलीय सामिना को तलवार, निर्दलीय सावित्री देवी जायसवाल को अनार, निर्दलीय संगीता को भगोना, निर्दलीय स्मिता सिंह को गदा का चिन्ह आवंटित किया गया है।

नगर पंचायत केराकत – अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी की अनीता को झाडू, भारतीय जनता पार्टी की गीता को कमल, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीना को साइकिल, निर्दलीय प्रत्याशी अफसाना को टेबिल फैन, निर्दलीय ज्योति को सितारा, निर्दलीय निर्मला देवी को वायुयान, निर्दलीय मीनू को स्कूटर, निर्दलीय मीरा देवी को अनार, निर्दलीय शबनम नाज को जीप, निर्दलीय सरिता को लड़का-लडकी का चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

नगर पंचायत रामपुर – अध्यक्ष पद के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी कमलेश को हाथ, आम आदमी पार्टी के गुफरान को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी के छेदीलाल को कमल, समाजवादी पार्टी के प्रभात को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी के मुर्शीद हसन को हाथी, निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार को सितारा, निर्दलीय प्रत्याशी काशीनाथ को फरसा, निर्दलीय प्रत्याशी पंधारी को स्कूटर, निर्दलीय प्रत्याशी पूनम को सुराही, निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार को शटल, निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र गुप्ता को शंख, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार को वायुयान, निर्दलीय प्रत्याशी शिवपूजन को अनार, निर्दलीय प्रत्याशी श्याम जी को वृक्ष, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र नाथ को गद्दा का चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया है।

ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगाल : नगरपालिका नियुक्ति भ्रष्टाचार की होगी CBI जांच, हाई कोर्ट का आदेश

नगर पंचायत मड़ियाहूं – अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से फरहत को साइकिल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजेश को हाथ, आम आदमी पार्टी के लक्ष्मीनारायण को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी के सोनी जायसवाल को कमल, निर्दलीय प्रत्याशी रुकसाना को जीप का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। नगर पंचायत खेतासराय से अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी के इरफान को हाथी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन फारुख आजम को पतंग, आम आदमी पार्टी के फैयाज अहमद को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी के रूपेश को कमल, समाजवादी पार्टी के वसीम को साइकिल, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद असलम खान को अनार, निर्दलीय प्रत्याशी नरगिस को ऊन का गोला, निर्दलीय प्रत्याशी लालमनी को गद्दा, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा को लड़का लड़की का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें