लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हाशिए पर रहने वाले मतदाता समूहों जैसे ट्रांसजेंडर, कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाएं, यौनकर्मी, बेघर आदि को अपना नाम मतदाता सूची शामिल कराने के लिए जागरूक करने का काम कर रहा है। इसके लिए मतदान संबंधी सुविधाओं को अधिक सुगम बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालयों की वेबसाइट को दिव्यांगजनों के लिए आसान एवं सुलभ बनायें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा में मतदाता जागरूकता सामग्री तैयार की जाए, ताकि पात्र दिव्यांगजनों को मतदान से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि पात्र दिव्यांगजनों के पास वोटर कार्ड हो और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। दिव्यांग जनों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में अपना नाम और मतदान करने कहां जाना है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हाशिए पर रहने वाले मतदाता समूहों जैसे ट्रांसजेंडर, कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाएं, यौनकर्मी, बेघर आदि का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों के लिए संचालित स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। ताकि पात्र मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाये जा सकें। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को स्कूलों के माध्यम से उनके अभिभावकों और विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाये।
यह भी पढ़ेंः-AAP दफ्तर के बाहर BJP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, CM केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 27 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिये विशेष तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इस दौरान नये मतदाताओं, वंचित मतदाताओं तथा वैसे मतदाता जिनके पास वोटर कार्ड तो है लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, की नाम सूची अपडेट की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग बीएचए मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी चला रहा है जिसके माध्यम से नए मतदाता अपने वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, संशोधन कर सकते हैं और मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)