देश

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, पांच राज्यों के 8 डीएम और 12 एसपी का किया ट्रांसफर

blog_image_660c0d392cf0e

Election Commission: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने मंगलवार को पांच राज्यों के 8 डीएम और 12 एसपी का तबादला कर दिया। चुनाव आयोग ने जिन पांच राज्यों के लिए यह कार्रवाई की है उनमें असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

इन राज्यों से हटाए गए अधिकारी

चुनाव आयोग ने बिहार के नवादा और भोजपुर के डीएम और एसपी को हटा दिया है। इसके अलावा असम के उदलगुरी के जिला मजिस्ट्रेट का भी ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है। वहीं, ओडिशा के दो जिलाधिकारियों, पांच पुलिस अधीक्षकों और एक पुलिस महानिरीक्षक समेत आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने झारखंड के देवघर जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का भी तबादला कर दिया है। वहीं, रांची (ग्रामीण) एसपी, पलामू डीआइजी और दुमका आइजी के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिकारियों के नाम मांगे गये हैं।

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal के बाद राघव चड्ढा समेत AAP के 4 और नेता जाएंगे जेल ! आतिशी ने किया बड़ा दावा

आंध्र प्रदेश में तीन डीईओ व5 एसपी का तबादला

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक आंध्र प्रदेश में तीन डीईओ और पांच एसपी का तबादला कर दिया गया है। लेकिन, सबसे बड़ा नाम आंध्र के गुंटूर रेंज के आईजी जी पाला राजू का है। जी पाला राजू पर गुंटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान अव्यवस्था का आरोप लगा था। इसके बाद बीजेपी की ओर से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)