spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशआज रांची पहुंचेगी निर्वाचन आयोग की टीम, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की...

आज रांची पहुंचेगी निर्वाचन आयोग की टीम, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

रांची: राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम (Election commission team) 16 अगस्त की शाम को रांची पहुंचेगी। इस टीम में छह लोग होंगे। 17 अगस्त को प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक होगी। यह बैठक 17 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से रांची के होटल बीएनआर में होगी।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम (Election commission team) का नेतृत्व वरीय उपायुक्त डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उपायुक्त नितेश व्यास, मनोज कुमार साहू, प्रधान सचिव अरविंद आनंद, अवर सचिव तनुज कुमारी और अनुभाग अधिकारी देवेश कुमार करेंगे। भारतीय चुनाव आयोग की टीम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीम दौरा कर रही है।

ये भी पढ़ें..Giridih Crime: बिजली मिस्त्री के गले में राॅड घुसाकर हत्या, छह हिरासत में

17 अगस्त को होने वाली बैठक (Election commission team) में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने जिले से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। इसके अलावा आयोग के समक्ष झारखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जायेगा। इस दौरे को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये जा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें