बंगालः हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने बंद कराई वोटिंग, मांगी रिपोर्ट

41

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितलकुची के बूथ नंबर 125 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

इस पूरे मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कूचबिहार के सितलकुची इलाके में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प के दौरान फायरिंग हो गई। फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक आनंद बर्मन भी था। इसके अलावा चार लोग जख्मी भी हुए हैं। 

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूचबिहार के शीतलकुची में मतदान के दौरान हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सिलीगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग से दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई किये जाने की मांग की । साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में अब गुंडागर्दी नहीं चलेगी। दीदी और उनके गुंडे जितनी जल्दी इस बात को समझ लें, उनके लिए अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-भाजपा ने जारी किया प्रशांत किशोर का ऑडियो, मचा बवाल

उल्लेखनीय है कि चौंथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में तृणमूल समर्थकों ने केंद्रीय बल के जवानों को घेर कर उन पर हमले की कोशिश की। इस दौरान जवानों की ओर से की गई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।