नई दिल्ली: जीटीबी एंक्लेव इलाके में 80 साल की बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर घर में लूटपाट का मामला सामने आया है। महिला का एक जानकार युवक बहाने से घर में दाखिल हुआ। बाद में महिला से लूटपाट करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने महिला के गले और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में महिला से सोने की चेन, कंगन, अंगूठी और कुंडल, पर्स व अन्य सामान लूटकर फरार हो गया।
महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी घर पहुंचे। बाद में एंबुलेंस की मदद से पीड़िता जे. सुशीला (80) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर लूटपाट के दौरान जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। जीटीबी एंक्लेव थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जे.सुशीला अकेली ही पॉकेट-बी, एलआईजी फ्लैट, जीटीबी एंक्लेव में रहती हैं। इनके पति रेलवे में नौकरी करते थे। करीब 17 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। सुशीला का बेटा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता है।
सुशीला भजन-कीर्तन भी कराती हैं। रविवार शाम को उन्हें झिलमिल स्थित सांई मंदिर में भजन के लिए जाना था। इस बीच उनके एक जानकार गोविंद राजन व जय लक्ष्मी का बेटा गोपी घर पहुंचा। गोविंद और जय लक्ष्मी उनको धार्मिक कार्यक्रम में मिलते हैं। घर में दाखिल होने के बाद गोपी ने सुशीला से पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीने के बाद अचानक आरोपित ने मेन गेट का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद चाकू निकालकर सुशीला को दिखाते हुए उनसे चेन लूटने लगा।
ये भी पढ़ें-CDS अनिल चौहान को मिली दिल्ली पुलिस की जेड कैटगरी की…
विरोध करने पर आरोपित ने चाकू से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद कंगन उतारने के लिए आरोपित ने पीड़िता की कलाईयों पर भी चाकू से हमला कर दिया। बाद में जबरन कंगन, अंगूठी और कुंडल, घर में रखा पर्स और अन्य सामान भी लूट लिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपित कैद मिला है। उसके आधार पर पुलिस आरोपित गोपी की तलाश कर रही है। सुशीला का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..