फतेहपुर: जिले में बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग किसान की कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फतेहपुर रेलवे स्टेशन ट्रैक में हादसे का शिकार हुए किसान अमरनाथ पुत्र स्व.राम दुलारे (55) निवासी जजौली थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी हरिद्वार में सम्पन्न हुए किसान सम्मेलन से संगम एक्सप्रेस से वापस अपने घर आ रहा था। अमरनाथ फतेहपुर रेलवे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर उतर कर कौशाम्बी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन जाने के लिए दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतर कर नीचे से ही जा रहा था। इस बीच दो नंबर प्लेटफार्म पर आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी कट कर मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-विदित गुजराती ने यूरोपीय क्लब कप 2022 शतरंज टूर्नामेंट में स्वर्ण…
फतेहपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी सूर्यकांत पंडित ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…