प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

Jalaun: रुपए के विवाद में बड़े भाई ने उतारा मौत के घाट, सीने में सटाकर छोटे भाई को मारी गोली

jalaun-news जालौनः जिले के सिरसाकलार थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को रुपये के लेनदेन को लेकर सगे भाइयों के बीच काफी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई को तमंचे से गोली मार दी। घायल हालत में युवक को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिरसाकलार थाना क्षेत्र के रिनिया गांव निवासी सत्यनारायण पाठक अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार को उनके दोनों बेटों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े बेटे श्यामजी पाठक ने अपने छोटे भाई गौरव (22) के सीने से सटाकर तमंचे से गोली मार दी। लहूलुहान हालत में परिजन गौरव को लेकर आनन-फानन में सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन घायल अवस्था में गौरव को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन यहां भी डॉक्टर गौरव की जान नहीं बचा सके। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिता सत्यनारायण ने बताया कि बड़े बेटे ने उनसे रुपये की मांग की थी। जिस पर छोटे बेटे ने इसका विरोध किया और फिर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान बड़े बेटे श्याम ने छोटे बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें..दिल्ली में NCP की बैठक से पहले पोस्टर वॉर, अजित... अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि सिरसाकलार थाना क्षेत्र में सगे भाइयों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)