Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डइस दिन रिलीज होगी Ekta Kapoor की फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा-2'

इस दिन रिलीज होगी Ekta Kapoor की फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा-2’

Ekta Kapoor: एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स की अपकमिंग फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा- 2’ एलान के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी है। ऐलान के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों के उत्साह के बीच अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। इसी के साथ उन्होंने एक बेहद दिलचस्प मोशन पोस्टर भी जारी किया है।

फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने नए मोशन पोस्टर में फिल्म की अनोखी झलक दी है। बोल्ड, रोमांचकारी और आकर्षक मोशन पोस्टर में धड़कते हुआ एक दिल दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ये वैलेंटाइन डे आसान नहीं, बस इतना समझ लीजिये, लव सेक्स और धोखे का दरिया है और डूब के जाना है। फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा-2′ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में।’

Pulwama Attack: आतंकियों का वो कायराना हमला जिससे दहला गया था देश, भारत ने खोए थे 40 वीर सपूत

रिश्तों की जटिलताओं पर आधारित फिल्म

अगर हम बात करें फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा- 2’ की तो ये रिश्तों की जटिलताओं पर आधारित है। जिसमें इंटरनेट के युग में मॉडर्न लव के छिपे पहलुओं को उजागर करती नजर आने वाली है। एक दिलचस्प प्लॉट और आकर्षक प्रदर्शन के जरिए फिल्म प्यार, धोखा और टेक्नोलॉजी से चलने वाली इस दुनिया के परिणामों के विषयों में गहराई से उतरने का वादा करती है। फिल्म लव, सेक्स और धोखा- 2 बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज द्वारा पेशकश है। इसका निर्माण एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने किया है वहीं इसका निर्देशन दिवाकर बनर्जी ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें