Home फीचर्ड एकता कपूर की ‘गंदी बात’ ने बढ़ाईं मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की...

एकता कपूर की ‘गंदी बात’ ने बढ़ाईं मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR

ekta kapoor- gandi baat

Ekta Kapoor मुंबई: मशहूर फिल्म निर्माता एकता कपूर अपनी लोकप्रिय सीरीज ‘गंदी बात’ ( Gandi Baat ) के कारण मुश्किलों में घिर गई हैं। इस विवादित वेब सीरीज के चलते एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तह-त शिकायत दर्ज की गई है।

इस चौंकाने वाली खबर ने हड़कंप मचा दिया है। ‘गंदी बात’ वेबसीरीज के अब तक 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं और कई बार इस सीरीज को बैन करने की मांग भी हो चुकी है। वहीं शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाए हैं।

एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ FIR दर्ज

दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। इन दोनों के ऊपर आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, यह विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Salman Khan ने वाई प्लस सिक्योरिटी के साथ फिर से शुरु किया शूटिंग

एकता पर अश्लील दृश्य दिखाने का आरोप

दरअसल शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में कहा है कि उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीक्वल में अश्लील दृश्य पेश करने के लिए युवा कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि सीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि 11वीं और 12वीं के बच्चों द्वारा बोल्ड कंटेंट के निर्माण पर आपत्ति जताई गई है, जिनकी उम्र आमतौर पर 16, 17 साल होती है। हालांकि, शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई यह शिकायत बहुत ही तकनीकी शर्तों पर है क्योंकि अभिनय करने वाले कलाकारों की उम्र अधिक हो सकती है।

कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना डिस्क्लेमर दिए उन्होंने सिगरेट पीने और शराब पीने के दृश्य दिखाए। फिलहाल पुलिस ने बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 13, नाबालिग बच्चों के यौन शोषण अधिनियम की धारा 15, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 (ए), बीएनएस की धारा 295 (ए) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version