प्रदेश महाराष्ट्र

‘एकनाथ शिंदे ही रहेंगे महाराष्ट्र के CM’, देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष को दिया जवाब

devendra-fadanvis मुंबई: उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को भी है। महागठबंधन में शामिल होने से पहले अजित पवार (Ajit Pawar) से इस संबंध में बातचीत की गई है। फडणवीस के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में विपक्ष द्वारा राज्य में सीएम बदलने की चर्चा पर विराम लग गया है। अजित राष्ट्रवादी गुट के बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होने के बाद से ही एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाकर अजित पवार को सीएम बनाने की चर्चा चल रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 10 अगस्त तक राज्य में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसकी वजह बीजेपी-शिवसेना सरकार का प्रचंड बहुमत है। इसके बाद भी अजित पवार गुट एनसीपी से टूट चुका है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अजित पवार (Ajit Pawar) को सीएम पद का ऑफर दिया गया है, इसलिए एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाया जा सकता है और अजित पवार को सीएम बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकारी ने भी अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बधाई दी। अमोल मिटकारी ने कहा था कि अजित पवार जनमानस के मुख्यमंत्री हैं। ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में 8 लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, लंबे समय... इसके बाद सोमवार को विधान भवन परिसर में पत्रकारों से देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बदलने का सवाल ही नहीं उठता। एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। फडणवीस ने कहा कि यह बात अजित पवार को भी पता है। इसकी वजह यह है कि जब अजित पवार सरकार में शामिल हो रहे थे तो उन्हें साफ तौर पर बता दिया गया था कि एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने पृथ्वीराज चव्हाण का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं उन्हें पता होगा कि 10 अगस्त तक हम कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)