Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशएकनाथ शिंदे को मिला चुनाव चिन्ह, तलवार और ढाल के निशान पर...

एकनाथ शिंदे को मिला चुनाव चिन्ह, तलवार और ढाल के निशान पर लड़ेंगे election

मुम्बईः मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। उन्हें दो तलवार और ढाल का चुनाव चिन्ह मिला है। बता दें कि अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को तीन नए चुनाव चिन्ह भेजे थे। एक दिन पहले चुनाव आयोग ने गदा सहित उनके 3 सिंबल को नकार दिया था।

मंगलवार को चुनाव आयोग इस पर अंतिम फैसला ले सकता है। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया है। वहीं उनके चुनाव चिन्ह को लेकर आयोग ने तीन नए चिन्ह देने को कहा था। सूत्रों के अनुसार, शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को सूर्य, पीपल का पेड़ और ढाल-तलवार के चिन्ह भेजे थे।

ये भी पढ़ें..नई पारी की शुरूआत करने जा रहे क्रिकेटर शिखर धवन, इस फिल्म से करेंगे बाॅलीवुड डेब्यू

उद्धव गुट को मिला मशाल –

चुनाव आयोग ने सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट को शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम और मशाल चुनाव निशान दिया था। एकनाथ शिंदे गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवेसना के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके बाद दोनों गुट को नाम और निशान आवंटित किए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें