World Cup 2023: विश्व कप के लिए इकाना स्टेडियम तैयार, 5 मैचों की करेगा मेजबानी

0
22

world-cup-2023-ekana-stadium-lucknow

World Cup 2023: लखनऊः राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में विश्व कप 2023 के लिए सजकर तैयार हो गया है। इकाना स्टेडिम विश्वकप के पांच मैचों का मेजबानी करेगा। वहीं टीमों के स्वागत के लिए एकाना प्रबंधन ने पूरे स्टेडियम (Ekana Stadium) को चमका दिया है। खिलाड़ियों के लिए लग्जरी ड्रेसिंग रूम, गोल्ड बाथ, स्टीम बाथ, जकूजी, अत्याधुनिक जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एक बार जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में पहुंचेंगे तो यह किसी बड़े महल जैसा लगेगा।

स्वागत के लिए लगी होर्डिंग्स बढ़ा रही सड़क की सुंदरता

ड्रेसिंग रूम उत्कृष्ट सीटों के साथ आरामदायक सोफे से सुसज्जित है। डाइनिंग एरिया में हर डिश परोसने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इकाना स्टेडियम की सजावट के लिए बड़े आकार के होर्डिंग्स लगाए गए थे। मुख्य द्वार से लेकर स्टेडियम (Ekana Stadium) तक के रास्ते पर होर्डिंग्स लगाए गए थे। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के होर्डिंग्स और स्वागत होर्डिंग्स से मुख्य सड़क की सुंदरता बढ़ गई थी। स्टेडियम की साज-सज्जा के लिए तीन एजेंसियां लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें..Ind Vs Aus: World Cup में आज भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत, कंगारुओं से आसान नहीं मुकाबला

बड़े होटलों ने की मेहमानों के स्वागत की तैयारियां

इकाना स्टेडियम की सजावट के साथ-साथ शहर के बड़े होटलों में मेहमानों के स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। देश के कई राज्यों से आने वाले मेहमानों के लिए बेहतरीन आवास व्यवस्था के अलावा बार और रेस्टोरेंट भी तैयार किए जा रहे हैं। पांच सितारा होटलों और रिसॉर्ट्स में क्रिकेट मैच की तारीखों के दौरान कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की दरें जारी कर दी गई हैं। साथ ही इन सभी मैचों के दिन शहीद पथ और इकाना स्टेडियम के आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ऐसे में कार पार्किंग से लेकर इकाना स्टेडियम में एंट्री तक के लिए आपको दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

world-cup-2023-ekana-stadium-lucknow

इकाना में खेले जाएंगे पांच मैच

दरअसल इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के पांच क्रिकेट मैच होने हैं। इसमें चार मैच दोपहर 2 बजे से और एक मुकाबला सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। इकाना स्टेडियम में यह विश्व कप का पहला मैच होगा। इसे देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। इसके बाद 16 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। इकाना स्टेडियम इस मैच का गवाह बनेगा। इकाना स्टेडियम का मैदान 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतिहास रचेगा। जब भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा। लोगों को भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों और पूर्व क्रिकेटरों के चेहरे देखने को मिलेंगे। जबकि फाइनल मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा।

इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच

आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका- 12 अक्तूबर
आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका- 16 अएक्तूबर
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड- 21 अक्तूबर
भारत बनाम इंग्लैंड- 29 अक्तूबर
अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड- 03 नवंबर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)