चाईबासा में नक्सलियों के लैंडमाइंस विस्फोट में आठ जवान घायल

0
25

रांची: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई लैंडमाइंस (landmines) की चपेट में आने में से गुरुवार को दो जवान बुरी तरह घायल हो गए। बुधवार को भी इसी जगह पर नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान लैंडमाइंस का विस्फोट हुआ था, जिसमें छह जवान घायल हुए थे। सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है। इधर, रांची के पास बुढ़मू थाना क्षेत्र में भी गुरुवार को टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। यहां पुलिस को भारी पड़ता देख कई हथियार छोड़ भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें..यूपी में 22 आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले…

बताया गया कि चाईबासा जिले के विभिन्न इलाकों में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के जवान नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बुधवार को टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके आधार पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक पुलिस और सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी और एक लैंड माइन्स का विस्फोट कर दिया, जिसकी चपेट में आकर छह जवान घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद भी सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। इसी दौरान गुरुवार को नक्सलियों द्वारा बिछाई गई एक और आईईडी का विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आए दो जवान जख्मी हो गए।

इधर, गुरुवार को ही रांची पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ नक्सली बुढ़मू इलाके के जंगल में पार्टी कर रहे हैं। इसपर पुलिस ने सघन सर्च अभियान चलाया तो इस दौरान उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में तीन नक्सली घायल हो गए हैं, जिन्हें साथ लेकर उनके साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से एक हथियार, कारतूस और कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)