spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरNIA ने चार राज्यों में की 19 स्थानों पर छापेमारी, ISIS के...

NIA ने चार राज्यों में की 19 स्थानों पर छापेमारी, ISIS के आठ गुर्गे गिरफ्तार

नई दिल्ली : इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन के बेल्लारी मॉड्यूल के आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। इनमें उनके नेता मिनाज भी शामिल थे। आठों गुर्गे मिनाज़ उर्फ मोहम्मद सुलेमान के नेतृत्व में काम कर रहे थे।

आठ लोग गिरफ्तार

एनआईए की टीम ने कर्नाटक के बेल्लारी और बेंगलुरु के अलावा महाराष्ट्र के अमरावती, मुंबई और पुणे, झारखंड के जमशेदपुर, बोकारो और दिल्ली में भी छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस की आतंकवादी गतिविधियों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों की पहचान बेल्लारी के मिनाज उर्फ मोहम्मद सुलेमान और सैयद समीर के रूप में हुई है। इसके साथ मुंबई से अनस इकबाल शेख, बेंगलुरु से मोहम्मद मुनीरुद्दीन, सैयद समीउल्लाह उर्फ सामी और मोहम्मद मुजम्मिल, दिल्ली से शायान रहमान उर्फ हुसैन और जमशेदपुर से मोहम्मद शाहबाज उर्फ जुल्फिकार उर्फ गुड्डु का नाम सामने आया है।

यह भी पढ़ेंः-राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन-दूसरा संशोधन विधेयक पारित, पढ़ें पूरी खबर

छापेमारी के दौरान एनआईए ने इन लोगों के ठिकानों से सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, बारूद, चीनी और इथेनॉल जैसे विस्फोटक कच्चे माल बरामद किए हैं। इसके साथ ही तेज धार वाले हथियार, बेहिसाब नकदी के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज, स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें