कूनो में चार माह में आठ चीतों की मौत, सीएम ने दिए ये सख्त निर्देश

0
59

 

भोपालः मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में पिछले चार महीने में आठ चीतों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश पर वन अमला अलर्ट मोड में आ गया है। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से यहां लाए गए चीतों की लगातार निगरानी की जा रही है। मंगलवार को भी दो चीतों प्रभास और वीरा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

नामीबिया एवं दक्षिण अफ्रीका से बुलाए गए विशेषज्ञ

प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को कूनो स्थित बाड़े में नर चीता प्रभास और मादा चीता वीरा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों तेंदुए स्वस्थ हैं। अगले स्वास्थ्य परीक्षण तक दोनों को बाड़े में ही रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कूनो वन्य जीव पशुचिकित्सक टीम तथा नामीबिया एवं दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अब तक 6 चीतों के रेडियो कॉलर हटा दिए गए हैं। बोमा में कुल 11 चीते रखे गए हैं, जिनमें छह नर और पांच मादा चीते शामिल हैं। सभी को अगले स्वास्थ्य परीक्षण तक विशेष निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः-‘राष्ट्रपति जी, आप एक महिला हैं…’ मणिपुर हिंसा पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल

लगातार की जारी ही निगरानी

गौरतलब है कि देश में विलुप्त हो रहे चीतों के पुनर्वास के लिए चीता प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क के बाड़ों में छोड़ा था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते यहां लाए गए। इनमें से एक मादा चीता ने यहां चार बच्चों को जन्म दिया। इस तरह कूनो में चीतों की कुल संख्या 24 हो गई थी, लेकिन पिछले चार महीने में यहां आठ चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें पांच तेंदुए और तीन शावक शामिल हैं। अब यहां 15 चीते और एक शावक हैं, जिनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)