राजगढ़ः जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर पाबंदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से दबिश देकर अवैध शराब बेचते दो महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 15 हजार 440 रुपए का माल जब्त किया।
पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर खुजनेर रोड़ स्थित मंडी गेट के सामने से दबिश देकर जगदीश (40) पुत्र मांगीलाल वर्मा निवासी कालाखेत को पकड़ा और उसके कब्जे से 5775 रुपए कीमती 35 क्वार्टर जब्त किए।
खिलचीपुर थाना पुलिस ने भोजपुर नाका स्थित मकान से जितेन्द्र (27) पुत्र बद्रीलाल साहू को पकड़ा और उसके कब्जे से 2400 रुपए कीमती 16 क्वार्टर जब्त किए। पचोर थाना पुलिस ने बोड़ा रोड़ स्थित रावणबड़ली के समीप से संतोष (50) पुत्र हजारीलाल सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी को पकड़ा और उसके कब्जे से 2340 रुपए कीमती 18 क्वार्टर जब्त किए। कालीपीठ थाना पुलिस ने आवनपुर जोड़ से रामकरण (28)पुत्र सोराम गुर्जर निवासी आवनपुर को पकड़ा और उसके कब्जे से 1480 रुपए कीमती 22 क्वार्टर जब्त किए।
यह भी पढ़ेंः-बिना सुरक्षा के पुलिस जवान कर रहे सेवा, मंडराया संक्रमण का खतरा
मलावर थाना पुलिस ने हाइवे स्थित लसुड़लीमहाराजा जोड़ के समीप से दिनेश (31)पुत्र कालूराम वर्मा को 1445 रुपए कीमती क्वार्टर के साथ पकड़ा। कुरावर थाना पुलिस ने सेमलागोला जोड़ से घूड़ीलाल (55)पुत्र रामचंद्र हरिजन, माचलपुर पुलिस ने पोलाखेड़ा जोड़ से कालीबाई कंजर निवासी कालिकावे, सुठालिया पुलिस ने परलापुरा जोड़ के समीप से रमाबाई नैनावत को पकड़ा और उनके कब्जे से दो हजार रुपए कीमती अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।