राष्ट्रपति व PM मोदी समेत नेताओं ने देशवासियों को दी ईद-उल-फितर की बधाई

0
182

नई दिल्लीः देश भर में आज ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr) यानी ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाएगा मनाया जा रहा है। एक महीना रोजा रखने के बाद सोमवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था, जिसके बाद ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर आज सुबह से ही मस्जिदों में लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं कीं। साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं। अब लोग सेवइयां बांटकर और खाकर खुशियां मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें..देश भर में Eid ul Fitr की धूम, कड़ी सुरक्षा के बीच जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज

वहीं कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद मंगलवार को लोगों ने ईद-उल-फितर ( Eid ) के मौके पर दिल्ली की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद में नमाज अदा की। हालांकि ईद को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है।

eid

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को ईद के शुभ अवसर पर लोगों से ‘मानवता की सेवा और गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने’ के लिए खुद को ‘पुन: समर्पित’ करने की अपील की। राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर के लिए सभी साथी नागरिकों, ‘विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों’ को शुभकामनाएं देते हुए कहा : “रमजान के पवित्र महीने के दौरान, भक्त रोजा का पालन करते हैं और विशेष प्रार्थना करते हैं। ईद-उल-फितर है। रमजान का महीना खत्म होते ही मनाया जाता है।”

Eid

“इस अवसर पर गरीबों के बीच भोजन और खाद्यान्न वितरण को विशेष महत्व दिया जाता है। यह त्योहार लोगों को एक सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।” “ईद के शुभ अवसर पर आइए, हम मानवता की सेवा के लिए खुद को फिर से समर्पित करने और गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लें।” पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। सभी के बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)