Eid ul-Azha: धूमधाम से मनाया गया ईद उल-अज़हा का त्यौहार, खुदा की इबादत में झुके हजारों सिर

0
19
Eid ul-Azha
Eid ul-Azha

Jaunpur: शहर के शाही ईदगाह से लेकर ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से Eid ul-Azha का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुसलमान भाईयों ने शाही ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा किया और गले मिलकर एक दुसरे को मुबारकबाद दी। जिसके बाद जानवरों की कुर्बानी शुरु हुई।

ईदगाहों में अदा की गई नमाज (Eid ul-Azha)

बता दें, ईदगाह में मौलाना असगर हुसैन और जामा मस्जिद में मौलाना सफदर हुसैन ने बकरीद की नमाज अदा करायी। इसके बाद उलेमाओं ने कहा कि, कुरबानी से इन्सान की आजमाइश होती है, अल्लाह की रजा के लिए क़ुरबानी के लिए तैयार रहना चाहिए। जानवरों की क़ुरबानी अल्लाह की इबादत समझकर की जाए। खुदा को दिखावा बिलकुल पसंद नहीं है इसका बदला अल्लाह खुद देगा। इस मौके पर मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने मुल्क में अमन सलामती की विशेष दुआ कराई। उन्होंने लोगों से अपील किया कि, मुल्क को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें और शासन प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।

ये भी पढ़ें: सूरज की तपिश से बेहाल बिहार, 24 घंटों में 13 की मौत

सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात

अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार ने बताया कि, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है। सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सभी सर्कल के क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अन्य जवान लगातार ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरों की विभिन्न मस्जिदों तक चक्रमण कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)