ईद ने मिटाई दूरियांः भारत-पाक बॉर्डर पर सेना ने एक दूसरे को बांटी मिठाई

0
111

जम्मूः भारत सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr) यानी ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाएगा मनाया जा रहा है। एक महीना रोजा रखने के बाद सोमवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था, जिसके बाद ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर आज सुबह से ही मस्जिदों में लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं कीं। साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं, तो वहीं लोग सेवइयां बांटकर और खाकर खुशियां मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें..चारधाम यात्रा के पहले दिन मौसम विभाग का अलर्ट, कई इलाकों में हो सकती है तेज बारिश

इस मौके पर भारत-पाकिस्तान (Eid Indo-Pak) के बीच की सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच दूरियां मिटती दिखाई दीं। जम्मू में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और मिठाइयां भी बांटी। दरअसल जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को ईद के मौके पर विभिन्न सीमा चौकियों (बीओपी) पर एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी। सांबा, कठुआ, आरएस पुरा और अखनूर सीमा की बीओपी पर मिठाइयां बांटी गई।

बीएसएफ जम्मू ने पाकिस्तान रेंजर्स (Eid Indo-Pak) को मिठाई की पेशकश की, तो वहीं पाकिस्तान रेंजर्स ने भी भारतीय पक्ष को मिठाई दी। “बीएसएफ सीमा पर सीमा पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में हमेशा सबसे आगे रहा है।” बीएसएफ ने कहा, “इस तरह के गेस्चर दोनों सीमा सुरक्षाबलों के बीच सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में मदद करते हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)