यूपी में हर्षोल्लास के मनाया जा रहा ईद का पर्व, 32 हजार जगहों पर अता की गई नमाज

0
23

लखनऊः पूरे प्रदेश में ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। धर्म गुरुओं के प्रयास और पुलिस की मुस्तैदी से ईद पर होने वाली नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने धर्मगुरुओं का आभार व्यक्त किया है।

एडीजी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस और जिला प्रशासन के अथक प्रयास से ईद का त्योहार सकुशल सम्पन्न हुआ है। शांतिपूर्ण तरीके से लगभग 32 हजार जगहों पर नमाज अता की गई। किसी भी जिले में कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है और सभी लोगों ने परंपरागत हर्षोंउल्लास के साथ से त्योहार को मनाया।

ये भी पढ़ें..दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद जोधपुर में तनाव, 10…

प्रशांत कुमार ने कहा कि आज परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पावन पर्व भी है, इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है। हम ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये। सबके सहयोग और सबके प्रयास के लिए विशेष कर धर्मगुरुओं ने जो प्रयत्न किए है उनके इस सहयोग के लिए हम अभारी है। साथ ही यह विश्वास करते है कि आने वाले त्योहारों में भी इसी तरह गंगा-जमुनी तहजीब दिखेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)