Mukhtar Ansari: गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी और माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी को उसरी चट्टी मामले में गवाही देनी है और मुख्तार की गवाही रोकने के लिए उनकी हत्या की साजिश जारी है।
हत्या की साजिश की जा रही
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार की गवाही के बाद विपक्ष के लोगों को सजा मिलेगी। सरकारी विभाग और अधिकारी सब एक दूसरे से मिले हुए हैं। सभी की मिलीभगत से मुख्तार की हत्या की साजिश है। मौत का एक दिन हर किसी के लिए निश्चित है लेकिन शैतान कभी भी कोशिश कर सकता है।
यह भी पढ़ें-विवादों के बीच CM केजरीवाल ने ED की हिरासत से जारी किया एक और आदेश
मुख्तार को देखने बांदा पहुंचा परिवार
उन्होंने कहा कि जब मुख्तार की तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो पहले लगा कि कुछ अनहोनी हो गयी है। बांदा मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने के बाद कुछ राहत मिली है। मुख्तार को देखने पूरा परिवार बांदा पहुंच रहा है। कुछ रिश्तेदार आये हुए हैं। हम कानून के जरिए मुख्तार को बचाने की कोशिश करते रहेंगे।’ मुख्तार के लिए उनके लोग दुआ कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)