लखनऊः पश्चिमी हिमालय पर आठ दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे आठ से 10 दिसम्बर के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी। इसका असर मैदानी क्षेत्र कानपुर परिक्षेत्र में भी पड़ेगा और सर्दी बढ़ना शुरु हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लखनऊ समेत सूबे के जनपदों में आसमान साफ रहेगा और तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और छह दिसंबर की शाम तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक डिप्रेशन में बदल सकता है। यह उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ना जारी रखेगा। तट पर पहुंचने से पहले यह एक चक्रवात में बदल सकता है।
ये भी पढ़ें..PNB Scam: करोड़ों की ठगी पर बोले निलंबित अधिकारी, अकेला एक…
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। सात दिसंबर की रात से तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और आठ दिसंबर तक जारी रह सकती हैं। आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। सात दिसंबर से कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)