प्रदेश उत्तराखंड Featured

कोरोना का असरः केवल तीन दिन ही चलेगा उत्तरायणी मेला, बाहर से नहीं आयेंगे कलाकार व व्यापारी

mela

बागेश्वरः बागेश्वर में उत्तरायणी मेले पर ओमिक्रोन का असर दिखने लगा है। कोरोना संकट के चलते मेला केवल तीन दिन तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मेले में बाहर के किसी व्यापारी को आने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मुख्य मंच पर रात्रि में कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। डीएम विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी से विचार-विमर्श करने के बाद उत्तरायणी मेले को केवल तीन दिन तक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बार मेला भव्य न होकर स्थानीय स्तर पर ही आयोजित किया जाएगा।

मेले में केवल धार्मिक अनुष्ठान होंगे। उत्तरायणी में बाहर से आने वाले व्यापारियों की दुकानें नहीं सजेगी। नुमाइश में सांस्कृतिक मंच में केवल स्थानीय कलाकार ही प्रस्तुति देंगे। बाहर से ना तो व्यापारी आएंगे और ना ही कलाकार। इस पर स्थानीय कलाकारों का कहना था कि इस बार मेले को लेकर कई उम्मीदें थीं। इस समय पर स्थानीय कलाकारों को भी रोजगार मिलता है लेकिन इस बार भी उन्हें कोरोना के चलते निराशा हाथ लगी है। मेले की तैयारियों में लगी नगरपालिका केवल धार्मिक स्वरूप दे रही है।

यह भी पढ़ें-काला पानी से बलिदानी भूमि की पवित्र मिट्टी पहुंची हरियाणा, बीजेपी ने लिया ये संकल्प

जनपद के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक पार्टियां अपनी रैलियां कर रही हैं, उनके लिए ओमिक्रान का खतरा नहीं है। बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में ओमिक्रान का खतरा है। यह बात समझ पाना आम जनता के लिए मुश्किल है। गौरतलब है कि बीते सालों में उत्तरायणी मेले को राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यापारिक रूप में देखा जाता था लेकिन बीते कुछ सालों से कोरोना के चलते उत्तरायणी मेले को केवल धार्मिक रूप में देखा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)