Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानशिक्षा मंत्री बोले- राजस्थान में लाएंगे यूपी जैसा धर्मांतरण बिल, चेंज होगी...

शिक्षा मंत्री बोले- राजस्थान में लाएंगे यूपी जैसा धर्मांतरण बिल, चेंज होगी प्रक्रिया

जोधपुर: प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में उत्तर प्रदेश जैसा धर्मांतरण विधेयक (Conversion Bill) लाया जा रहा है। इसको लेकर कैबिनेट में चर्चा हो चुकी है। शनिवार सुबह सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण विधेयक को कैबिनेट में चर्चा के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

Conversion Bill: बनाई जाएगी नई प्रक्रिया

अब विधानसभा में चर्चा के बाद इसे पारित किया जाएगा। पारित होने के बाद इसे लागू किया जाएगा। नए विधेयक के अनुसार अगर कोई सहमति से धर्मांतरण करना चाहता है तो एक माह पहले जिला कलेक्टर को आवेदन देना होगा। यूपी में एक माह पहले जिला कलेक्टर को आवेदन देना होता है। इसके बाद कलेक्टर निर्णय लेते हैं। यूपी के धर्मांतरण के कानून में यही है। यहां भी कुछ ऐसा ही होगा।

राइजिंग राजस्थान से बढ़ेंगे रोजगार

पंचायती राज चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं राइजिंग राजस्थान को लेकर उन्होंने बताया कि इससे कई तरह के उद्योग लगेंगे। लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इससे राजस्थान का तेजी से विकास होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में कांग्रेस की काली करतूतों के कारण डेढ़ लाख पद खाली पड़े थे। इससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई।

यह भी पढ़ेंः-Jalaun : चार करोड़ की लागत से शहर में बनेगा कल्याण मंडप, गरीब बेटियों की होगी शादी

भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की कि चार लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग में कम से कम डेढ़ से दो लाख पद भरे जाएंगे। पीटीआई भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सख्त है और जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें