प्रदेश हरियाणा

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, मृतक महिला अध्यापिका का कर दिया तबादला

IAS

कुरुक्षेत्रः जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षा विभाग का कारनामा सामने आया है। विभाग ने एक मृतक महिला अध्यापक का तबादला इस स्कूल में किया है। जैसे ही गांव में मृतक महिला अध्यापक के तबादले से सम्बंधित सूचना मिली, ग्रामीण शिक्षा विभाग के इस कारनामे को देखकर चकित रह गए। ग्रामीण तबादले को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग में ऑनलाइन अध्यापकों के तबादले किए थे। इन तबादलों में एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक अध्यापिका जिसका दो साल पहले निधन हो गया था। उसका तबादला जिले के गांव छलौंदी में किया गया है। मृतक महिला अध्यापक अंजू बाला झज्जर जिले की बताई जा रही है। गांव के निवर्तमान सरपंच बलदेव फौजी के सामने जब मृतक महिला अध्यापक के तबादले की सूचना मिली तो वे भी सूची में उक्त महिला अध्यापक का तबादला देखकर चकित रह गए। अब देखना होगा की मृतक महिला अध्यापक का तबादला कैसे हुआ, जिसका जांच के बाद ही खुलासा होगा।

लाडवा के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन बाद में बताया कि जिस मृतक महिला का गांव छलौंदी में तबादला किया गया है, वह साइंस की टीचर है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पालिसी के तहत एमआईसी से डाटा उठाने के समय मृतक महिला अध्यापक का तबादला गलत तरीके से हुआ है। जिसे दुरुस्त कराने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने बताया कि एमआईएस डाटा के तहत अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले किए गए थे। लगता है कि एमआईएस में डाटा अपडेट न होने के कारण ऐसा हुआ होगा। उन्होंने माना कि जिस अध्यापिका अंजू बाला का लाडवा के गांव छलौंदी के सरकारी मिडिल स्कूल में तबादला हुआ है, उसका दो साल पहले निधन हो गया था। एमआईएस में डाटा अपडेट करवाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा और उसे दुरुस्त कराया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…