देश Featured

नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे TET अभ्यर्थियों के खिलाफ HC पहुंचा शिक्षा परिषद

कोलकाता-TET-अभ्यर्थी

कोलकाता: प्राथमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद नौकरी से वंचित अभ्यर्थियों के आंदोलन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। बुधवार को परिषद की ओर से लगाई गई याचिका में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया था। हालांकि न्यायमूर्ति ललिता बनर्जी ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए फिलहाल याचिका को खारिज कर दिया है। उन्होंने परिषद को नए सिरे से मामला दायर करने और उसमें तमाम कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने को कहा है। न्यायाधीश ने कहा कि इतने दिनों से आंदोलन चल रहा है। एक दिन और चलेगा तो कोई नुकसान होने वाला नहीं है।

परिषद ने अपनी याचिका में कहा है कि प्राथमिक शिक्षक उम्मीदवारों के धरना प्रदर्शन की वजह से दफ्तर का कामकाज बाधित हो रहा है। कर्मचारी दफ्तर आने से डर रहे हैं और उन्हें असुरक्षा का भी बोध हो रहा है। परिषद ने अपनी याचिका में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की मांग भी की है। इस पर जस्टिस ललिता बनर्जी ने कहा कि नए सिरे से याचिका लगाइए और तत्काल सुनवाई की अर्जी मत रखिएगा।

ये भी पढ़ें-BHU में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में PG में प्रवेश के लिए...

सूत्रों ने बताया है कि शिक्षा परिषद ने नये सिरे से याचिका लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इधर आंदोलनकारियों में से एक ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। 2014 में परीक्षा पास करने के बाद आठ साल गुजर गए। हमें नौकरी नहीं दी गई। यह हमारा न्याय संगत अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल मामले पर सकारात्मक कदम उठाने के बजाय हमारे आंदोलन को दबाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवार ने कहा कि इसके पहले के अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और अब जेल में हैं और गौतम पाल भी उसी राह पर हैं। समस्या के समाधान के बजाय हमें दबाना चाहते हैं। आंदोलन और तेज होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें