दिव्यांग परीक्षार्थियों की आवश्यकताओं के प्रति सजग व संवेदनशील है शिक्षा बोर्ड : वीपी यादव

115

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों की विशेष आवश्यकताओं के प्रति शिक्षा बोर्ड सजग एवं संवेदनशील है। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में परिवर्तन व परीक्षा प्रणाली को सुविधाजनक बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि दृष्टिहीन व अपने हाथ से न लिख पा सकने वाले परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा व परीक्षा के निर्धारित समय में अतिरिक्त समय की व्यवस्था है। परीक्षा पंजीकरण के समय आवेदन किये जाने पर दृष्टिहीन परीक्षार्थियों को ब्रेल लिपि, बड़े प्रिंट में प्रश्र-पत्र व कम्प्यूटर आदि प्रदान किए जाने के प्रावधान है। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को सहायक उपकरण आदि परीक्षा में लाने की अनुमति है।

बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि इन सुविधाओं में दृष्टिहीन व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा, गणित में ज्योमेट्री की परीक्षा में छूट शामिल है तथा बोर्ड द्वारा 10वीं की गणित व विज्ञान विषय के अलग से प्रश्न पत्र तैयार करवाए जाते हैं तो अन्य विषयों हेतु चित्र वाले प्रश्नों के स्थान पर वैकल्पिक प्रश्न दिये जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः-स्कूल-कॉलेज खुलने से छात्रों में दिखा उत्साह, सीएम ने की थी ये घोषणा

उन्होंने बताया कि विशेष विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग परीक्षार्थियों के सभी प्रकार के शुल्क माफ कर दिये गए हैं। हिसार, करनाल, गुरुग्राम स्थित विशेष विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए उन्हीं के विद्यालय भवनों में परीक्षा केन्द्र नि:शुल्क स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त की जा सकने वाली इन सुविधाओं के लिए बच्चों व अभिभावकों में जागरूकता फैलाने, आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु पात्र सीडब्ल्यूएसएन का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों को पत्र भेजे जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)