रायपुर: केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह रायपुर स्थित ईश्वर ग्रुप और टीएमटी के ठिकानों पर छापेमारी (Chhattisgarh ED raid) की। ईश्वर व टीएमटी समेत ग्रुप के कई ठिकानों पर टीम की कार्रवाई जारी है। फर्म के निदेशक धर्मेंद्र पटेल, पीयूष पटेल, भरत कुमार पटेल के घर और आवास पर भी जांच चल रही है। इसके अलावा आयकर विभाग ने रायपुर में वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर भी छापेमारी (Chhattisgarh ED raid) की है। टीम वंदना ग्लोबल ग्रुप के सिलतरा प्लांट के साथ सिविल लाइन स्थित घर और एमजी ऑफिस पहुंची है। एक दर्जन से अधिक अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह बिलासपुर में स्टील कारोबारी और रेलवे ठेकेदार की फैक्ट्री, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी (Chhattisgarh ED raid) की। एक टीम ने बिलासपुर के हंसा विहार कॉलोनी स्थित उद्योगपति राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल के आवास, कार्यालय और रतनपुर मार्ग स्थित सत्या पावर फैक्ट्री पर छापा मारा। दूसरी टीम ने रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया के टिकरापारा स्थित आवास और कार्यालय पर छापा मारा।
ये भी पढ़ें..chhattisgarh monsoon session 2023: मानसून सत्र आज से, 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी सरकार
गौरतलब है कि सत्या पावर कंपनी सड़क निर्माण के साथ-साथ कोयला शोधन, इस्पात और ऊर्जा निर्माण का भी काम करती है। करीब दो साल पहले भी आयकर टीम ने यहां छापा (Chhattisgarh ED raid) मारा था। संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ टैक्स चोरी की भी शिकायत है। रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया पर आय से अधिक संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी का आरोप है। सुशील झांझरिया की गिनती देश के जाने-माने रेलवे ठेकेदारों में होती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)