यमुनानगर: गांव के ही एक युवक द्वारा लड़की की फोटो एडिट करके उसके ससुराल भेज कर बदनाम करने के आरोप में पंचायत ने युवक का मुंह काला किया है। कोई शिकायत नहीं देने के मामले में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। मामला यमुनानगर के थाना बिलासपुर क्षेत्र के एक गांव का है। जहां युवती को बदनाम करने के आरोप में पंचायत में युवक का मुंह काला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गांव की युवती की कुछ दिन बाद शादी होनी है। आरोपित युवक लड़की को पसंद करता था लेकिन युवती ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक ने रंजिश में युवती की फोटो एडिट कर उसके मंगेतर के पास भेज दी। युवती के ससुराल से बात उसके मायके पहुंची तो पता चला कि गांव के ही युवक ने यह हरकत की है। इस पर गांव की पंचायत में युवक का मुंह काला करने की सजा सुनाई गई।
यह भी पढ़ेंः-प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू: भारतीय नौसेना ने दिखाई अपनी समुद्री ताकत, रक्षा मंत्री भी रहे मौजूद
बिलासपुर प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि युवक का मुंह काला करने के मामले की जानकारी नहीं है और न ही युवक की ओर से इस बारे में कोई शिकायत की गई है। शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)