ईडी IAS मनीष रंजन से 3 जून को करेगी पूछताछ, जाने पूरा मामला

16
will-interrogate-ias-manish

रांची: राज्य में टेंडर कमीशन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस मनीष रंजन से 28 मई को आठ घंटे तक पूछताछ की। ईडी अब सोमवार को मनीष रंजन से फिर पूछताछ करेगी। घोटाले की जांच के दौरान इसी महीने 6 मई को ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के फ्लैट से कई दस्तावेज बरामद किए थे।

कई बार समन भेज चुकी है ईडी

इसमें कमीशन की रकम किन-किन लोगों के पास जाती थी, इसका पूरा ब्योरा है। ईडी ने इस संबंध में सवाल भी पूछे लेकिन मनीष रंजन ने इन सभी सवालों पर अनभिज्ञता जताई। ईडी ने मनीष को मंत्री आलमगीर आलम के सामने भी बैठाया और उनसे कई सवाल पूछे लेकिन दोनों ही ईडी के सवालों पर चुप्पी साधे रहे।

यह भी पढ़ें-Bhopal Road Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

इससे पहले ईडी ने मनीष को 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे और जांच एजेंसी से समय देने का अनुरोध किया था। इस पर ईडी ने अगले ही दिन 25 मई को उन्हें फिर से समन भेजा और 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया।

मामले में जानकारियां जुटा रही ईडी

ईडी झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव और वर्तमान में राज्य में राजस्व सचिव के पद पर पदस्थापित मनीष रंजन और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल समेत जहांगीर आलम की संपत्ति और निवेश के बारे में जानकारी जुटा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)