Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडED के निशाने पर एक और कांग्रेसी, अब पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक...

ED के निशाने पर एक और कांग्रेसी, अब पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह को भेजा समन, बहू से भी होगी पूछताछ

देहरादूनः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार कांग्रेस नेताओं पर शिकंजा कस रही है। अब उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) की भी मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी ने हरक सिंह के साथ-साथ इस बार उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को भी समन भेजा है। 29 फरवरी को ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

बढ़ सकती है हरक सिंह की मुश्किलें

बता दें कि ईडी ने हरक सिंह को यह समन कथित वन भूमि घोटाले के मामले में भेजा है। ईडी के अधिकारी उनकी बहू और 2022 में लैंसडाउन सीट से चुनाव लड़ने वाली अनुकृति गुसाईं रावत से भी पूछताछ करेंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरक सिंह पर ईडी का शिकंजा उनके राजनीतिक करियर के लिए नई मुश्किलें लेकर आया है।

इससे पहले 7 फरवरी को ईडी ने हरक सिंह रावत के घर समेत उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि छापेमारी में उनके घर से फाइलों के अलावा और कुछ नहीं मिला। जिसके संबंध में पूछताछ कर सकती है। इससे पहले ईडी ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत, उनके रिश्तेदारों और वन अधिकारियों के खिलाफ उत्तराखंड समेत दिल्ली और हरियाणा में 17 जगहों पर छापेमारी कर 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, करीब 80 लाख रुपये का 1.30 किलो सोना और 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की थी।

ये भी पढ़ें..Lok Sabha Elections 2024: डैमेज कंट्रोल में जुटे नेता, रूठों को मनाने का दौर शुरू

जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि ईडी ने जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में बीरेंद्र सिंह कंडारी और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर को अपनी जांच का आधार बनाया है। जमीन की धोखाधड़ी में पूर्व वन मंत्री की संलिप्तता का जिक्र किया गया है। जबकि दूसरा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में पेड़ों की अवैध कटाई और अवैध निर्माण से जुड़ा है।

इस मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत भी घोटाले में शामिल बताए गए हैं। ईडी की जांच में पता चला था कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने नरेंद्र वालिया के साथ मिलकर साजिश रची और दो पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कीं। जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया। यह जमीन हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत और लक्ष्मी सिंह को अवैध तरीके से बेची गई दिखाई गई। इसी भूमि पर श्रीमती पूर्णा देवी ट्रस्ट के अंतर्गत दून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का निर्माण किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें