Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: जमीनखोरों पर ईडी कस रही शिकंजा, जांच के लिए विशेष टीम...

Ranchi: जमीनखोरों पर ईडी कस रही शिकंजा, जांच के लिए विशेष टीम गठित

ED-probe-in-ranchi

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में जमीनखोरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसना शुरू कर दी है। ईडी ने भू-माफिया और जमीन घोटालों के खिलाफ जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। ईडी की जांच का सबसे अहम बिंदु सेना की जमीन का घोटाला है।

यह जानकारी ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज दी। इस टीम के अफसरों के नामों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। इस अधिकारी कहना है कि पिछले दिनों ईडी को रांची के जमीनखोरों से संबंधित करीब 12 शिकायत मिली हैं। सैकड़ों एकड़ जमीन हथिया ली गई हैं। इन शिकायतों में हेराफेरी करने वाले कुछ अफसरों, नेताओं और बिल्डर्स पर गंभीर आरोप हैं।

ये भी पढ़ें..Excise policy: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 14…

सनद रहे सुर्खियों में आए सेना जमीन घोटाला मामले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को समन भेजकर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा को समन भेजकर दो मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है। इस अधिकारी ने कहा है कि रांची में सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त में कोलकाता से फर्जी दस्तावेज तैयार कर हेराफेरी की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें