Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 7वीं बार भेजा समन, बयान दर्ज कराने को कहा

0
4

ED sent summons to Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को सातवीं बार तलब किया है। ईडी ने उनसे सात दिन के भीतर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। उनसे दो दिन के भीतर ऐसी जगह सुझाने को भी कहा गया है जो उनके और एजेंसी के लिए उपयुक्त हो।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ईडी ने कहा है कि बड़ागाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के मामले में जांच चल रही है। यह जांच सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ और जालसाजी से जुड़ी है। बयान दर्ज कराने के लिए पहले ही छह समन भेजे जा चुके हैं। आप एक बार भी ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए। आपने इसके लिए बेबुनियाद कारण बताए, इससे जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है।

यह भी पढ़ें-Palamu: अनाज उतारने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने लगाए आरोप

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ईडी के समन को दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित बताकर परेशान करने का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर समन वापस नहीं लिया गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने की सलाह दी, वहां भी गये लेकिन किसी तरह की राहत नहीं मिली।

छह बार समन भेज चुकी है ईडी

ईडी ने इसी साल 14 अगस्त को पहली बार मुख्यमंत्री सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर, 4 अक्टूबर और 12 दिसंबर को समन भेजा गया और पूछताछ के लिए रांची जोनल ऑफिस बुलाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)