Sunday, April 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डईडी ने TMC सांसद नुसरत जहां को भेजा नोटिस, फ्लैट देने के...

ईडी ने TMC सांसद नुसरत जहां को भेजा नोटिस, फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप

nusrat-jahan

कोलकाता: वरिष्ठ नागरिकों को फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आखिरकार तृणमूल कांग्रेस सांसद और प्रसिद्ध बंगाली फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। आगामी मंगलवार को उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। नुसरत के अलावा उनकी कंपनी के डायरेक्टर राकेश सिंह को भी समन भेजा गया है। इस कंपनी के जरिए बुजुर्ग नागरिकों से रुपये की वसूली की जाती थी।

400 से ज्यादा लोगों से वसूले थे 5.5 लाख रुपए 

आरोप है कि नुसरत जहां ने साल 2014-15 के दौरान 400 से ज्यादा बुजुर्ग नागरिकों से प्रति व्यक्ति 5.5 लाख रुपये वसूले थे। उन्हें तीन साल के भीतर न्यू टाउन के पॉस इलाके में तीन बीएचके फ्लैट देने का वादा किया गया था। लेकिन लगभग 10 साल बीत गए किसी को कुछ नहीं मिला। न तो पैसे वापस मिले और न ही फ्लैट। इस मामले में इन नागरिकों ने ईडी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर इन्हें नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-मंडला में अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी, चुनाव को लेकर कही ये बात

गौरतलब है कि 2019 में सांसद बनने के बाद नुसरत जहां ने मशहूर बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी लेकिन बाद में एक्टर यश दासगुप्ता के साथ विवाहेतर संबंधों को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई और दोनों अलग रह रहे हैं। मामला सामने आने के बाद अभिनेता यश दासगुप्ता ने जोर देकर कहा था कि ईडी इस मामले में नुसरत जहां को नहीं बुलाएगा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें नोटिस भेजा गया है। खास बात यह है कि यश दासगुप्ता लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें