प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ में ED के छापे, CM बोले- ‘प्रधानमंत्री जी! जन्मदिन पर तोहफे के लिए आभार’

रायपुर: केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में छापेमारी (ed raid chhattisgarh) की है। ईडी की टीम ने बुधवार सुबह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के रायपुर और भिलाई स्थित घर पर छापेमारी की है। इस बार ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों और स्टाफ को निशाने (ed raid chhattisgarh) पर लिया है। इसके साथ ही सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां भी छापेमारी चल रही है। विजय भाटिया के यहां दोबारा जांच की जा रही है। यहां पहले भी ईडी और आईटी की छापेमारी हो चुकी है। ये भी पढ़ें..नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को बहनों ने सौंपी राखी, SP को खिलाई... इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी! आज मेरे जन्मदिन पर मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे ओएसडी सहित करीबियों को ईडी भेजकर आपने जो अमूल्य उपहार दिया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'' मुख्यमंत्री बघेल का बुधवार को जन्मदिन है। इस मौके पर उनके गृह जिले दुर्ग समेत अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में ईडी (ed raid chhattisgarh) की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से शराब और कोयला परिवहन घोटाले को लेकर ईडी राज्य में छापेमारी कर रही है। इन दोनों मामलों में ईडी अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया समेत सीएम के कुछ करीबी नेता शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)