देश Featured

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर ED का छापा

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। ये छापे साहिबगंज और रांची जिले में नौ ठिकानों पर मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम शुक्रवार सुबह पौने सात बजे साहिबगंज पहुंची। करीब एक दर्जन टीम छापामारी में लगी हैं। रांची के मोरहाबादी में भी ईडी ने छापा मारा है।

ये भी पढ़ें..जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को भाषण के दौरान शख्स ने मारी गोली, हालत नाजुक

पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापेमारी कर रही है। वेदु खुडनिया, छोटू यादव,बिनोद शाह,दाहू यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। ये सभी पंकज मिश्रा के काफी करीबी माने जाते हैं। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि अवैध खनन के मामले में छापेमारी चल रही है।

साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था, जिसे ईडी ने टेकओवर कर लिया है। बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था। उन्होंने टेंडर विवाद के मामले में बरहरवा थाने में मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। लेकिन दोनों ही आरोपितों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी।

गौरतलब है कि आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में भी कई बार पंकज मिश्रा का नाम सामने आया है। 11 मई को झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। पूजा सिंघल फिलहाल सलाखों के पीछे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)