धनबाद: अवैध बालू खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार सुबह से धनबाद और हजारीबाग में छापेमारी (ED raid in dhanbad and Hazaribagh) कर रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद में पांच जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। हजारीबाग में भी छापेमारी की कार्रवाई की सूचना है।
धनबाद में जिन पांच लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है, उनमें जगनारायण सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल शामिल हैं। यह ऑपरेशन धनबाद, झरिया और सिंदरी (ED raid in dhanbad and Hazaribagh) में चल रहा है। धनबाद में जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है, वे सभी बिहार में रेत के कारोबार से जुड़े हैं। ये सभी रेत के पुराने कारोबारी हैं। कार्रवाई सोमवार सुबह एक साथ शुरू हुई। जानकारी के अनुसार धनबाद के रहने वाले ये लोग बिहार में रेत के कारोबार से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें..JAC Board 11th Result 2023: खत्म होगा इंतजार, जल्द जारी होगा 11वीं का रिजल्ट
बीते दिनों भी ईडी ने की थी बड़ी कार्रवाई –
पिछले कई दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्य में बालू घोटाला व जमीन घोटाला की मामलों की जांच करने के लिए छापेमारी कर रही है। पिछले महीने 30 मई को भी ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। विधायक के साथ ही बिल्डर शिवकुमार के ठिकानों पर भी ईडी ने सर्वे किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)